1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 07 Jun 2020 03:23:44 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ आज जिला में आरजेडी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। आरजेडी के प्रदर्शन में प्रवासी मजदूरों ने नंग-धड़ंग होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने अपने-अपने काम में इस्तेमाल किये जाने वाले यंत्रों के साथ थाली बजायी।

युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलाम के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ताओं और प्रवासी मजदूरों ने नंग-धड़ंग होकर थाली बजायी। इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने कुदाल, खनती, बेल्डिंग मशीन आदि के साथ थाली बजायी। वहीं प्रदर्शन में बीजेपी के केसरिया रंग में रंगे लोग भी दिखे जो खाली थाली लेकर प्रदर्शन करते दिखे। पार्टी ने दिखाने की कोशिश की कि बीजेपी-जेडीयू के राज में प्रवासी मजदूर किस तरह भूखे मर रहे हैं। वहीं प्रदर्शन में ये भी दिखाने की कोशिश की गयी कि आरजेडी किस तरह से मजदूरों का पेट भर रही है।

बता दें कि बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी ने समानांतर कार्यक्रम कर जमकर थाली पीटा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आरजेडी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रैली के विरोध में रविवार को 11 बजे से 10 मिनट तक ताली पीटी। राबड़ी देवी भी अपने आवास के बाहर तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव के साथ थाली पीटी। उधर, जेडीयू ने भी ताली पीटकर व हाय-हाय के नारे लगाकर आरजेडी के कार्यक्रम का विरोध किया।