प्रेमी के लिए पति को खिलाया ज़हर, दर्द से तड़पता रहा पति और बॉयफ्रेंड से चैट करती रही पत्नी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Sep 2022 03:40:21 PM IST

प्रेमी के लिए पति को खिलाया ज़हर, दर्द से तड़पता रहा पति और बॉयफ्रेंड से चैट करती रही पत्नी

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के लिए एक पत्नी ने अपने ही पति को ज़हर दे दिया। हालांकि, पिता ने अपने बेटे की जान बचा ली। दरअसल, पत्नी ने पति के खाने में ज़हर मिला दिया था और खुद प्रेमी से बैठकर चैटिंग कर रही थी। 





घटना पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। खाना खाते ही पति की तबीयत बिगड़ गई और वह चीखने-चिल्लाने लगा। लेकिन, पत्नी ने साड़ी हदें पार कर दी। पति को तड़पता हुआ छोड़ वह कमरे से निकल गई और दूसरे रूम में बैठकर अपनी प्रेमी से बात करने लगी। ज़हरीला खाना खाने के कारण पति की हालत खराब होती जा रही थी। लेकिन, इसी दौरान युवक का पिता कमरे में आ गया और बेटे को इस हालत में देख चौंक गया। जल्दीबाजी में उसने बेटे को अस्पताल में एडमिट कराया। पीड़ित शख्स का नाम अजय है। 





अजय की हालत देखते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि ज़हरीला खाना खाने से उसकी तबीयत खराब हुई है। अजय के पिता ने बहू पुतुल कुमारी की पोल खोलकर रख दी। उसने बताया कि बहु का किसी गैर मर्द के साथ संबंध है। पति को साइड करने के लिए उसने इतना खौफनाक कदम उठाया। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।