पहले प्रेमी ने खाया जहर फिर प्रेमिका ने लगा ली फांसी, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 07:35:28 AM IST

पहले प्रेमी ने खाया जहर फिर प्रेमिका ने लगा ली फांसी, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: एक दूसरे का साथ चाहने वाले प्रेमी युगल को जब यह संभव नहीं लगा तो दोनों ने सुसाइड कर लिया. मामला जिले के सकरा थाना इलाके के एक गांव की है.  

शुक्रवार की रात पहले प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी और इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह प्रेमीका ने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है. इस घटना की ईटहां रसूलनगर पंचायत के मुखिया देवकुमार सिंह ने पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने इस तरह की घटना की जानकारी से इंकार कर दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ में से किसी ने भी सूचना नहीं दी है.

बताया जा रहा है कि एक ही मोहल्ले के रहने वाले  युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही समुदाय से आते हैं, लेकिन शुक्रवार को अचानक युवक ने जहर खाकर जान दे दी और इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमिका ने भी कमरे में बंद करके फांसी लगा ली. 

प्रेमी युगल की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. लेकिन फिर स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया. इसके बाद गांव वालों ने एक ही चिता पर प्रेमी-प्रेमिका का अंंतिम संस्कार कर दिया.