1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 10 Aug 2019 08:09:58 AM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: ख़बर औरंगाबाद से है, जहां बारूण प्रखंड के सिरिस हाई स्कूल के प्रिंसिपल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश कुमार राय और क्लर्क सुधीर कुमार पांडेय प्रमाण पत्र देने के एवज में छात्रों से अवैध वसूली करते हैं. अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हो गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रिंसिपल बड़ी ही बेशर्मी से छात्रों से रुपये वसूल रहे हैं और इस वसूली की वजह भी बता रहे हैं. वीडियो में हो रही बातचीत से स्पष्ट हो रहा है कि इस स्कूल में कोई भी काम बिना पैसों के नहीं होता है. यहां तक कि अनुसूचित जाति की छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के आवेदन को रेकमेंड करने के लिए प्रति छात्रा 500 रुपये जबरन लिए जाते हैं. हद तो तब हो गयी जब वीडियो बनाने वाले छात्र की स्कूल के क्लर्क ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित छात्र ने इसकी लिखित शिकायत बारूण थाने में दर्ज कराई है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट