1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 22 Apr 2021 04:12:35 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर से हालात बद से बदत्तर हो गयी है। पूर्णिया सदर अस्पताल की यह तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। जहां एक शख्स अस्पताल परिसर में लेटा हुआ है। दरअसल यह शख्स पत्नी के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा था लेकिन डॉक्टरों ने पहले उसे कोरोना की जांच कराने को कहा। जिसके बाद वह जांच केंद्र पर पहुंचा जहां पहले से ही लोगों की लंबी कतारे लगी थी। वह भी लाइन में लग गया लेकिन उसकी तबीयत इतनी खराब थी कि खड़ा होने में परेशानी होने लगी तब उसकी पत्नी लाइन में लगी रही। जांच केंद्र पर भारी भीड़ होने की वजह से उसका नंबर नहीं आया। थक हारकर वही लेट गया लेकिन बेसूध हालत में पड़े इस शख्स पर ना तो किसी कर्मचारी की नजर पड़ी और ना ही डॉक्टर की। ना ही किसी ने उसकी मदद की कोशिश की।
इससे ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब कोरोना की जांच के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है तो इलाज के लिए मरीजों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस पीड़ित मरीज को कोरोना है या नहीं इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। हालांकि जांच के बाद ही इस बात पुष्टि हो पाएगी। लेकिन पूर्णिया सदर अस्पताल की यह तस्वीर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।