बिहार: 20 दिनों से लापता नाबालिग बेटी की खोज में दर-दर भटक रहे माता-पिता, पड़ोसी पर शक

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 23 Jun 2023 04:11:47 PM IST

बिहार: 20 दिनों से लापता नाबालिग बेटी की खोज में दर-दर भटक रहे माता-पिता, पड़ोसी पर शक

- फ़ोटो

PURNIA: बिहार के पुर्णिया के कसबा से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने में आया है. जिसे लेकर परिजन दर बदर भटक रहे हैं. पीड़ित परिजन पुर्णिया एसपी आमिर जावेद के समक्ष गुहार लगाने पहुंचा. परिवार वालों को शक है कि पड़ोस के गांव के पिंटू ने उसका अपहरण कर लिया है. इस मामले में परिवार वालों आशंका है कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है. और अपहरण कर लिया है. 


परिजनों ने बताया कि गायब कसबा के कुम्हार टोला निवासी मोहम्मद सुकरूद्दिन की 16 वर्षीय पुत्री सलिना खातून बीते 3 जून को घर से अचानक लापता हो गई. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए कसबा थाने में मामला दर्ज कराया था. लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने को है. बावजूद इसके थाने के तरफ कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद लड़की के परिजनों के अंदर डर बैठ गया है. कही उनकी बेटी की हत्या तो नहीं कर दिया गया. जिसे लेकर परिजनों ने पूर्णिया एसपी आमिर जावेद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. 


मीडिया से बातचीत के करते हुए लड़की के माता-पिता ने बताया कि कसबा के सरवरिया टोला टोला निवासी जोगी भगत के पुत्र पिंटू पर नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपहरण किया है. बरहाल पूर्णिया एसपी ने पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया है और त्वरित कार्रवाई करने का परिजनों को आश्वासन दिया है.  इधर परिजनों का रो रो बुरा हाल है.