1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Jun 2020 08:47:16 AM IST
- फ़ोटो
PURNIA : पूर्णिया जिले से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है। परमान नदी में नाव पलटने के कारण हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोग नदी की तेज धारा में आगे तक पर बह गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाते हुए 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला है जबकि एक महिला अभी भी लापता है।
घटना अमौर प्रखंड इलाके में हुई है जहां परमान नदी में एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। इस नाव पर सवार 7 लोग नदी की तेज बहाव में आगे तक निकल गए आनन-फानन में इन लोगों में से 6 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे में जो महिला लापता है वह गर्भवती भी बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि नाव पर सवार ज्यादातर लोगों को तैरना आता था इसलिए उनकी जान बच गई। नाव पर सवार 7 लोग गैरैया से अधांग गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
इस पूरे इलाके में लोगों के आवागमन का साधन छोटी नाव है। एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी की तेज धारा को छोटी नावों पर सवार होकर पार करना होता है और अक्सर इस तरह के हादसे बारिश के दिनों में हो जाते हैं।