1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 09 Dec 2021 04:46:12 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA : बिहार के पूर्णिया में नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहाँ स्कॉर्पियो ऑटो और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से सात गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जहां सब का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डगरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 31 पर यात्रियों से भरी ऑटो को पीछे से तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो ने जैसे ही तेज़ रफ़्तार में ऑटो को धक्का मारा, ऑटो ने सामने चल रही बाइक को जोरदार टक्कर माराऔर अनियंत्रित ऑटो सीधे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में ऑटो चालक मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उस पर सवार एक महिला भी घटनास्थल पर अपना दम तोड़ दी. हादसे में 10 लोग घायल हुए है. जिनमें से 7 को गंभीर स्थिति में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है.