रिंटू सिंह हत्याकांड को लेकर राजद ने निकाला आक्रोश मार्च, मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठाई

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 30 Nov 2021 12:16:54 PM IST

रिंटू सिंह हत्याकांड को लेकर राजद ने निकाला आक्रोश मार्च, मंत्री लेसी सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठाई

- फ़ोटो

PURNIA : पुर्णिया में निवर्तमान ज़िला पार्षद रिंटू सिंह हत्याकांड मामले में राजद ने आज  सड़क पर आक्रोश मार्च निकाला है. पूर्व विधायक दिलीप यादव के अगुवाई में निकले इस आक्रोश मार्च में नवनिर्वाचित जिला पार्षद रईसुल आजम के अलावा 16 और जिला पार्षद शामिल हुए. राजद ने सीधे-सीधे पूर्व मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, राजद का आरोप है कि सरकार के संरक्षण में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.


गौरतलब है कि 12 नवंबर की देर शाम निवर्तमान जिला पार्षद सह नवनिर्वाचित जिला पार्षद अनुलिका सिंह के पति रिंटू सिंह की हत्या अपराधियों ने की थी , जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था. हत्या का आरोप बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे आशीष सिंह सहित चार लोगों पर लगा था. इस मामले में दो अज्ञात को पुलिस ने पकड़ा है , जबकि दो नामजद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मामले को लेकर राजद लगातार हमलावर है. लेसी सिंह को बर्खास्त किए जाने की मांग भी की गई है. इधर जिला पार्षद रईसूल आजम ने कहा है कि सरकार इसकी सीबीआई जांच करे. साथ ही साथ तमाम जिला पार्षदों के सुरक्षा की भी मांग की गई है.