मछली पकड़ने गए थे बच्चे, जाल में फंस कर आ गया अजीबो-गरीब जीव

1st Bihar Published by: tahsin Updated Sat, 11 Jul 2020 02:19:10 PM IST

मछली पकड़ने गए थे बच्चे, जाल में फंस कर आ गया अजीबो-गरीब जीव

- फ़ोटो

KATIHAR : पूर्णिया के आजमनगर प्रखंड के दनीहा  पंचायत के वार्ड नंबर 11 के कुछ बच्चे मछली पकडने तलाब में  गए थे. लेकिन जाल में मछली की जगह एक खतरनाक जानवर फंस गया. जब उन्होंने उसे बाहर निकाला तो देखा कि ये बड़ा लिजार्ड है. 

स्थानीय लोगों का कहना है इसे साथानीय भाषा में गो कहा जाता है. वहीं इसे लोग मॉनिटर लिजर्ड के नाम से जानते हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट विभाग के लोगों को को जानकारी देने की गुहार लगाई है. 

उनका कहना है कि इसे तलाब में नहीं छोड़ा जा रहा है ताकि इससे आगे जाकर कोई नुकसान न हो.  वहीं इसके आसपास बच्चों को देखकर डर भी सता रहा है कि कोई इसे नुकसान न पहुंचा दे.