पूर्णिया में कोरोना संदिग्ध युवती की मौत, डॉक्टरों के आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात सुन जबरन घर ले गए थे परिजन

1st Bihar Published by: tahsin Updated Tue, 21 Apr 2020 04:48:20 PM IST

पूर्णिया में कोरोना संदिग्ध युवती की मौत, डॉक्टरों के आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात सुन जबरन घर ले गए थे परिजन

- फ़ोटो

PURNIYA: कोरोना संदिग्ध युवती की पूर्णिया के मधुबनी में मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. कल रिपोर्ट आने वाली हैं.

पूर्णिया के सिविल सर्जन ने कहा कि युवती की तबीयत खराब हुई थी. उसके परिजन लेकर आए. उसका कोरोना सैंपल लेने के बाद उससे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दी सलाह दी गई. जिसके बाद परिजन इसका विरोध करने लगे और वह युवती को लेकर चले गए. 

हॉस्पिटल से जाने के मौत

सिविल सर्जन ने कहा कि हॉस्पिटल से ले जाने के दो घंटे के बाद परिजन फिर उसके शव को लेकर हॉस्पिटल आए. शव को ले जाने से मना किया गया, लेकिन परिजन जबरन ले गए. मेडिकल टीम घर पर गई और शव को सैनिटाइज किया और प्रोटोकॉल के तहत शव को परिजनों को सौपा. घर के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. सिविल सर्जन मधुसुदन प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट आने का इंजतार किया जा रहा है.