1st Bihar Published by: tahsin Updated Sat, 11 Jan 2020 10:01:17 PM IST
- फ़ोटो
PURNIYA: बस को पास देने में थोड़ा सा देर क्या हुआ कि कार सवार युवकों ने ड्राइवर और खलासी की पिटाई कर दी. दोनों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर सभी कार से फरार हो गए. यह घटना पूर्णिया के मधुबनी की है.
सहरसा से पूर्णिया आ रही थी बस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बस सहरसा से पूर्णिया आ रही थी. बस के आगे कार जा रही थी. कार भी बस को पास नहीं दे रही थी. जिससे बस के यात्री गुस्से में आ गए. कार को ओवर टेक कर कार को रुकवाया और कार सवारों की पिटाई कर दी. जिसका बदला बस को आगे जाने के बाद रोकर कार सवार युवकों ने लिया और ड्राइवर और खलासी की पिटाई कर दी.
अभी तक किसी पक्ष ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस घटना में ड्राइवर और खलासी और एक यात्री को चोट लगी हुई है. ड्राइवर और खलासी डरे हुए हैं.