पूर्व विधायक के मौत की खबर मिलते ही पत्नी की भी मौत, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Dec 2020 09:53:48 AM IST

पूर्व विधायक के मौत की खबर मिलते ही पत्नी की भी मौत, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

- फ़ोटो

BIHAR : गोपालगंज में सात जन्मों के बंधन को चरितार्थ करने वाली एक घटना घटी है, जहां   85 साल के पूर्व विधायक के निधन के महज कुछ घंटे के अन्दर ही उनकी पत्नी की भी मौत हो गई. 

यह घटना मोहम्मदपुर के महरानी पनडूही टोला का है. बैकुंठपुर के महारानी पनडूही टोला में रह रहे पूर्व विधायक राज नंदन राय का सोमवार की देर शाम निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी इतनी आहत हुई की कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई. मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. 

 बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के सोनबरसा विधानसभा से विधायक रह चुके राज नंदन राय महम्मदपुर थाने के महारानी पनडूही टोला स्थित अपने ससुराल में वर्षों से रह रहे थे.सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और इलाज कराने के लिए ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से आहत उनकी पत्नी श्रद्धा देवी पति के शव के समीप बिलखती रहीं. पति के मौत से इस कदर सदमे में थीं कि दो घंटे बाद उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया. 


परिजनों ने बताया कि राज नंदन राय 1969 में सोनबरसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. दोनों पति- पत्नी के बीच मधुर संबंध थे. दोनों लोग कही भी जाते थे तो एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते थे. बुढ़ापा के बाद भी दोनों साथ साथ ही कहीं आते या जाते थे और आज अंतिम यात्रा पर भी दोनों साथ चले गए. ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगलवार को एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. पति-पत्नी की शव यात्रा और निधन की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पति पत्नी की इस अनूठी चाहत की खूब चर्चा कर रहे है.