1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Tue, 19 May 2020 12:09:07 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : जिले के तारडीह प्रखंड स्थित ठेंगहा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की मौत सोमवार की देर शाम हो गई. युवक की पहचान सकतपुर थाना इलाके के राजखरवार पंचायत के महिया गांव निवासी चंदेश्वर राम के रुप में की गई है. चंदेश्वर 17 मई को ही मुंबई से अपने गांव लौटा था और स्क्रीनिंग के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
उसी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे चंदेश्वर के भाई ने बताया कि गैस की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसके भाई की मौत हो गई. मृतक के भाई कईला कुमार राम ने बताया कि वह अपने भाई और साथियों के साथ रविवार को ही मुम्बई से बस से गांव आया था. जिसके बाद वे लाेग सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह पहुंचे, जहां जांच के बाद उनलोगो को ठेंगहा पंचायत स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. सोमवार की सुबह में अचानक चंदेश्वर को गैस की समस्या होने लगी।.जिसके बाद इसकी सूचना हमलोगो ने डॉक्टरों को दी.
डॉक्टर के द्वारा दवा दी गई, लेकिन दवा देने के बावजूद किसी प्रकार सुधार नहीं हुआ और शाम में चंदेश्वर की तबियत बिगड़ने लगी. हमलोगो ने इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह को दी. जिसके बाद पीएचसी के द्वारा एम्बुलेंस भेजा गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.