बिहार : रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था आशिक, गांव वालों ने मर्जी के बिना जबरदस्ती करवा दी शादी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Jun 2021 11:03:51 AM IST

बिहार : रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था आशिक, गांव वालों ने मर्जी के बिना जबरदस्ती करवा दी शादी

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया जिले में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे आशिक की ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों में से कोई भी शादी के लिए तैयार नहीं था लेकिन फिर भी ग्रामीणों ने दोनों की पकड़कर शादी करवा दी. बाद में लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती हुई इस शादी के विरोध में खूब बवाल काटा. 


मामला गया के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव-समाज के डर से प्रेमी जोड़े चोरी-छिपे एक दूसरे से मिला करते थे. किसी के देख लेने और बदनामी का डर बना रहता था. लेकिन मैगरा थाना क्षेत्र के बिकुआ कला गांव के रहने वाला आशिक मुकेश अपनी प्रेमिका से मिलने देवरिया पहुंच गया, जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया.


प्रेमी-प्रेमिका को साथ पकड़ने के बाद ग्रामीण उनकी शादी करवा देने की बात करने लगे. सूचना दोनों के परिजनों तक पहुंच गई. दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करने लगे. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर प्रेमी और प्रेमिका की एक-दूसरे से स्थानीय मंदिर में शादी करवा दी.