1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 08:21:44 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD: पटना-गया रेल लाइन पर एक कार ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन कार को घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर तक ले गयी। हालांकि इस घटना से पहले ही कार सवार लोग कार से कूद गये जिससे उनकी जान बच पाई।
मामला जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच सलेमपुर गांव का है जहां अवैध रुप से बने रेलवे क्रॉसिंग को एक कार चालक पार कर रहा था। कार को रेलवे ट्रैक से पार करने के दौरान वह रेलवे ट्रैक में फंस गयी तभी इसी दौरान गया से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गयी।
ट्रेन को सामने आता देख कार में बैठे सभी लोग किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचा बचायी। जिसके बाद कार से टकराने के बाद ट्रेन करीब आधा किलोमीटर तक कार को घसीटते ले गयी। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भी इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया।
इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। घटना की सूचना पाकर स्थानीय कडौन ओपी एवं जहानाबाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और किसी तरह से ट्रेन में फंसी कार को निकाला गया। जिसके बाद पटना-गया रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका।