ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा

राजगीर: सैलानियों के लिए खुल गया जू-सफारी, जाने टिकट शुल्क और नई गाइडलाइन

1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Feb 2022 10:17:28 PM IST

राजगीर: सैलानियों के लिए खुल गया जू-सफारी, जाने टिकट शुल्क और नई गाइडलाइन

- फ़ोटो

DESK: राजगीर आने वाले सैलानी अब घने जंगलों के बीच जू-सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को यह तोहफा दिया है। नालंदा के राजगीर स्थित जू सफारी के लोकार्पण के बाद अब इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। होली से पूर्व मिले इस गिफ्ट से लोग बेहद खुश हैं।


अब देशभर के सैलानी नेचर सफारी में घूमने का आनंद उठा सकेंगे। घर बैठे ही सैलानी इसकी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको rajgirzoosafari.in लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद टिकट बुकिंग के विकल्प को चुन कर 250 रुपए का भुगतान करना होगा। पेमेंट होते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी।


 बता दें कि 177 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर बने जू-सफारी के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। वन विभाग के कर्मचारी के साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं। अब राजगीर आने वाले सैलानी जू-सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। इसे लेकर नई गाइडलाइन भी जारी किया गया है। इस जू-सफारी को सोमवार को बंद रखा जाएगा। उस दिन साप्ताहिक बंदी रखी गयी है।


 जू-सफारी आने वाले लोगों को किसी प्रकार के अस्त्र और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की मनाही है। वही यहां धूम्रपान पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जू-सफारी में गुटका पान मसाला,लाइटर और माचिस, खाना बनाना और मांसाहारी भोजन ले जाना, खेलकूद सामग्री बैट-बॉल,बैडमिंटन, रैकेट, गुब्बारा भी ले जाने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा यहां के वन्य जीवों से छेड़छाड़ करना वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दंडनीय अपराध है। 


बिना मास्क के जू-सफारी में एंट्री पर रोक लगायी गयी है। इसके अलावा ₹100 में व्यस्क भीतर प्रवेश कर यूएसपी पॉइंट इंटरप्रिटेशन सेंटर 180 डिग्री थिएटर में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्हें बस से भ्रमण नहीं कराया जाएगा। इसके अलावा 4 फीट से लेकर 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों के लिए ₹50 टिकट निर्धारित किए गए हैं। वन्य सफारी शुल्क ₹250 निर्धारित किए गए हैं। जिसमें बस से वन्य प्राणियों के सफारी के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं शामिल रहेंगी।


 2 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। 2 साल तक के बच्चों के लिए अलग सीट की सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा वन्य प्राणियों को देखने के लिए 4 फीट से 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों का टिकट ₹150 देने होंगें। बस पड़ाव में बड़ी बसों के लिए ₹200 मिनी बस के लिए ₹150 कार जीप एवं अन्य छोटे वाहन के लिए ₹50 मोटरसाइकिल,ई-रिक्शा ₹20 और साइकिल के लिए ₹10 रुपये पार्किंग शुल्क देने होंगे। यह पार्किंग दर 4 घंटे के लिए लागू होगा। बता दें कि जू-सफारी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 फरवरी को किया था। उसके बाद से यह पर्यटकों के लिए इसे बंद रखा गया था। नए नियम लागू होने के बाद आज से यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।