ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल

राजकीय पॉलिटेक्निक और ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया के बीच समझौता, मंत्री सुमित सिंह ने कहा- वेल्डिंग टेक्नोलॉजी में छात्रों को किया जायेगा ट्रेंड

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 10:06:32 PM IST

राजकीय पॉलिटेक्निक और ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया के बीच समझौता, मंत्री सुमित सिंह ने कहा- वेल्डिंग टेक्नोलॉजी में छात्रों को किया जायेगा ट्रेंड

- फ़ोटो

PATNA : मंगलवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह की उपस्थिति में राजकीय पॉलिटेक्निक और ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि वेल्डिंग टेक्नोलॉजी में छात्रों को ट्रेंड किया जायेगा. उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. 


इस मौके पर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव और निदेशक भी उपस्थित थे. मंगलवार को GE Global Sourcing India Private Limited के HR Head, Asia Pacific साजिद इकबाल और डॉ० चंद्रशेखर सिंह, प्राचार्य, नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, पटना-13 के द्वारा MoU पर हस्ताक्षर किया गया. GE Global Sourcing India Private Limited द्वारा मढ़ौरा में रेल इंजन विनिर्माण का कारखाना Ppp के तहत विगत लगभग तीन वर्षों से संचालित है. 


विदित हो कि सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अंतर्गत 7 निश्चय पार्ट-2 के तहत सभी पोलिटेकनिक संस्थानों में उद्योग आधारित मॉग के अनुरूप विभिन्न विधाओं में सेंटर ऑफ ऐक्सेलेस स्थापित किये जाने का राज्य सरकार का निर्णय है उक्त के आलोक में ही यह MoU हस्ताक्षरित हुआ है जिसमें सेंटर ऑफ ऐक्सेलेस स्थापित करने हेतु GE Global Sourcing India Private Limited द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जायेंगे - 


1. Welding Technology से संबंधित विभिन्न संयंत्रों एवं उपकरणों को Corporate Social Responsibility (CSR) के तहत उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग एक करोड़ रूपये है।


2. छात्रों को Welding Technology में उच्चस्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, पटना- 13 के फैकल्टी मेंबर को Training of Trainers (ToT) के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।


3. मढ़ौरा स्थित रेल इंजन विनिर्माण कारखाना में नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, पटना-13 में सेंटर ऑफ ऐक्सेलेंस के तहत Welding Technology में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान हेतु भ्रमण कराया जायेगा।


4. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित होने वाले छात्रों को GE Global Sourcing India Private Limited की इकाइयों में यथासंभव प्लेसमेंट का प्रयास किया जायेगा।


5. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में Welding Technology तकनीशियनों की विभिन्न उद्योगों यथा ऑटोमोबाईल, रेल, पाईप लाइन इत्यादि में ज्यादा मांग है।


6. सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस के तहत चलने वाले Welding Technology के प्रशिक्षण को National Skill Development Corporation (NSDC) norms National Skill Qualification Framework (NSQF) aligned course (Level-4) में 710 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों का मूल्यांकन एवं प्रमाणन Sector Skill Council (Ssc) के माध्यम से कराया जायेगा। उक्त अवसर पर श्री सुमित कुमार सिंह, माननीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस को अगले एक माह में मूर्त रूप देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए विभाग को निदेश दिया गया।