1st Bihar Published by: 4 Updated Sun, 21 Jul 2019 12:48:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एमबीबीएस में आरक्षण की शुरुआत हो गई है। बिहार के सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में गरीब सवर्णों यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए आरक्षण कोटे को लागू करते हुए नई लिस्ट जारी कर दी है। https://www.youtube.com/watch?v=seq82Ij5GaE&feature=youtu.be सरकार की तरफ से जारी की गई नई सूची के मुताबिक एमबीबीएस की कुल 95 सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रिजर्व की गई हैं। बिहार के 9 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 943 सीटें हैं इनमें से 95 गरीब सवर्णों को मिलेंगी। आरक्षण कोटे के मुताबिक पीएमसीएच में इस वर्ग से आने वाले 15 छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिलेगा जबकि दरभंगा मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज, गया मेडिकल कॉलेज, भागलपुर मेडिकल कॉलेज, बेतिया मेडिकल कॉलेज, आईजीआईएमएस और पावापुरी मेडिकल कॉलेजों में 10 सीटें आरक्षित की गई हैं। सरकार की तरफ से आरक्षण की नई लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद को मुहैया करा दी गई है।