1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 05:12:41 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार में खेलकूद की व्यवस्था को संतोषजनक नहीं बताया है। भागलपुर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल के दिल की बात जुबां पर आ ही गयी।
तिलकामांझी यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार के युवाओं में असीम खेल प्रतिभा है लेकिन बिहार में खेलकूद की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है।उन्होनें बिहार में खेलकूद में सुधार पर बल दिया है। राज्यपाल ने कहा कि सभी कुलपतियों के साथ बैठक कर राज्य की शिक्षा और खेल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि उन्होनें ये भी कहा कि राज्य में खेल के विकास के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। नालंदा में विश्वस्तरीय स्टेडियम बन रहा है, वही हर प्रखंड में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एक एक स्टेडियम बन रहा है। वहीं उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार बजट में 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा पर वहीं तीन हजार करोड़ रुपये कला, संस्कृति, खेलकूद और स्किल डेवलपमेंट के लिए दिए हैं।
इस मौके पर राज्यपाल ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल 2021 एकलव्य की मेजबानी पटना विश्वविद्यालय के जिम्मे होगी।बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले खेल महा कुम्भ में 14 विश्वविद्यालय के तीन हजार खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खोखो, वॉलीबाल समेत कई खेल प्रतियोगिता होगी।