1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Oct 2020 01:59:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज शाम 5 बजे दिल्ली से पटना लाया जायेगा. उनके बेटे चिराग पासवान अपने पिता का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनके पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा ले जाया जायेगा. जहां बिहार के तमाम बड़े नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
विधानसभा के बाद लोजपा के संस्थापक रहे रामविलास जी का पार्थिक शरीर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय ले जाया जायेगा. देर रात 10:30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा जायेगा. इसके बाद कल सुबह 8 बजे से स्वर्गीय राम विलास पासवान पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उनके बोरिंग रोड एसके पुरी स्थित आवास पर रखा जायेगा.
कल शनिवार को 1:30 बजे पटना के जनार्दन घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बेटे चिराग पासवान दीघा घाट पर अपने पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देंगे. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह करीब 9.30 बजे एम्स से उनके 12 जनपथ स्थित सरकारी घर पर लाया गया. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पासवान को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
गुरुवार को दिल्ली में रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और 11 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे. एम्स में 2 अक्टूबर की रात उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. इससे पहले भी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी.