रामविलास पासवान राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 28 Jun 2019 05:18:15 PM IST

रामविलास पासवान राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

- फ़ोटो

PATNA : लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. पासवान ने बिहार से राज्यसभा के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर नामांकन किया था. शुक्रवार को पटना पहुंचकर रामविलास पासवान ने निर्वाचन पदाधिकारी से सर्टिफिकेट लिया. उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचन के बाद उनकी खाली हुई सीट के लिए नामांकन पत्र भरा था. आपको बता दें कि इस बार राम विलास पासवान ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. रामविलास पासवान हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ करते थे लेकिन इस बार रामविलास पासवान ने अपने भाई पशुपति नाथ पारस को वहां से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था.