ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

सीएम नीतीश की चोट पर RCP का बड़ा बयान, कहा - भूंजा पार्टी के कारण लगी चोट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Nov 2022 05:56:31 PM IST

सीएम नीतीश की चोट पर RCP का बड़ा बयान, कहा - भूंजा पार्टी के कारण लगी चोट

- फ़ोटो

PATNA  : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य कारणों से परेशान चल रहे हैं। बिहार के सीएम को छठ पूजा के दौरान गंगा घाट पर चोट लगी थी। जिसके बाद नीतीश कुमार बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में चुनाव प्रचार नहीं गए। इन्होंने वीडियो जारी कर महागठबंधन के लिए वोट मांगा, इसके साथ ही इनको सोनपुर मेले का उद्घाटन करने भी जाना था, वहां भी नहीं जा सके। इसी कड़ी में अब कभी उनके ही पार्टी के नेता रहे और नीतीश के काफी पसंदीदा नेता रहे आरसीपी सिंह ने बड़ा हमला बोला है। 


दरअसल, एक निजी समारोह में शामिल होने पहुचें पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को लगे चोट के ऊपर कहा कि बिहार के हालात काफी खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री कहीं दौरे पर निकलते हो और उनके साथ कोई दुर्घटना हो जाए, इससे खराब क्या हो सकता है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छठ घाट का निरक्षण करने निकलते हैं, पूरा सरकारी अमला उनके साथ है, सरकारी स्टीमर हैं, सबलोग उनके साथ हैं और मुख्यमंत्री स्टीमर में सवार हैं और वो टकरा जाती है और मुख्यमंत्री को चोट लग जाता है,आखिरकार क्या है ये ? इतना लाव - लस्कर का आख़िरकार फिर मतलब क्या रह जाता है ? जिस राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं वहां का जनता किस तरह सुरक्षित रह सकता है।  हकीकत यह है की कोई भी किसी भी चीज़ पर ध्यान नहीं दें रहा है। 


इसके आगे आरसीपी सिंह ने कहा कि दरअसल वहां कोई भी लोग घाट का निरक्षण करने नहीं गए थे, बल्कि वो लोग मौज - मस्ती करने गए थे, इसलिए वो लोग मौज - मस्ती कर रहे होंगे। वहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूंजा पार्टी चल रहा होगा, सबलोग गप्पें लड़ाने ने लगे होंगे। जो ड्राईवर होगा एवो भी इनकी बातों को सुन रहा होगा, उसकी भी रूचि जग गई होगी और ध्यान भटक गया होगा, इसी कारण स्टीमर टकराया गया होगा। 


गौरतलब हो कि, 15 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री जब अपने अधिकारियों के साथ छठ घाट का निरीक्षण कर रहे थे वो जेपी सेतु के पिलर से टकरा गया।  ये टक्कर कोई साधारण नहीं थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्टीमर पलट भी सकती थी। लेकिन, कोई अनहोनी नहीं हुई।  जिसके कुछ दिन बाद एक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम ने कहा था कि उनके पेट और पैर में चोट लगी है। जिसके बाद अब आरसीपी का यह बयान सामने आया है। ऐसे में अब देखना यह है कि इसको लेकर जदयू के नेता के तरफ से क्या बयान आता है और इसको लेकर वो क्या कुछ कहते हैं ?