शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Sep 2022 06:42:31 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : JDU से इस्तीफा देने के बाद बिहार में घूम रहे आरसीपी सिंह अपनी हर बैठक, सभा में नीतीश कुमार की पोल खोल रहे हैं. तीन दिनों तक आरा से लेकर रोहतास के इलाके में दर्जनों बैठक कर RCP सिंह ने जेडीयू के कार्यकर्ताओं-नेताओं को सत्ता का खेल समझाया. आरसीपी सिंह नाम लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं कि लाठी-गोली खाकर, जेल जाकर उन्होंने नीतीश कुमार को सत्ता तक पहुंचाया. लेकिन उसके बाद कैसे कैसे लोग सत्ता की मलाई खा रहे हैं और कैसे 28 साल तक नीतीश का झंडा ढ़ोने वाले सड़क पर धक्के खा रहे हैं.
सत्ता की मलाई खाने वाले कौन हैं
पूरे बिहार में जेडीयू के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने की मुहिम में निकले आरसीपी सिंह मंगलवार को रोहतास में थे. जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं को सम्मान दे रहे हैं. अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बतायें कि उनके मंत्रिमंडल में मलाई खा रहे जेडीयू के मंत्री कौन हैं. उनकी सरकार में शामिल जेडीयू के कितने मंत्रियों ने समता पार्टी से लेकर जेडीयू तक का झंडा ढोया. जब समता पार्टी और जेडीयू के वर्कर उस दौर की लालू-राबड़ी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, लाठी-गोली खा रहे थे, जेल जा रहे थे तो क्या मौजूदा मंत्रियों में से कोई भी उसमें शामिल था.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिये कि उनके सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, अशोक चौधरी कब से जेडीयू में हैं. समता पार्टी के दौर में वे सब कहां थे. उन लोगों ने कब सड़क पर संघर्ष किया. ये मंत्री क्या गुल खिला रहे हैं ये दुनिया जानती है. लेकिन वे सब ही नीतीश कुमार के आंख, नाक औऱ कान बने हुए हैं. आरसीपी सिंह ने कहा-वोट दिलवाये जेडीयू का कार्यकर्ता, नीतीश कुमार को कुर्सी तक पहुंचाये जेडीयू का कार्यकर्ता और नीतीश जी मलाई खिलायेंगे किसी और को.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चापलूसी और कुर्सी प्रेम में जेडीयू के कार्यकर्ताओं के पीठ में खंजर मारा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी की भी तिलांजलि दे सकते हैं. उनका अपनी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार के कारण जेडीयू दिन-ब-दिन और खस्ताहाल होती जा रही है. आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने जेडीयू में कार्यकर्ताओं के हक की बात उठायी थी. लेकिन नीतीश जी ने अपनी महत्वाकांक्षा को चुना. उन्हें जनता और पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है. वे अपनी कुर्सी के लिए किसी की भी तिलांजलि दे सकते हैं.
रोहतास दौरे पर आये आरसीपी सिंह का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बड़ी तादाद में जेडीयू के कार्यकर्ता उनके कार्यक्रमों में नजर आये. हालांकि पार्टी के पदाधिकारियों ने आरसीपी सिंह से दूरी बनाये रखी. जेडीयू के एक स्थानीय नेता ने बताया कि उपर से बार-बार ये फरमान आ रहा था कि आरसीपी सिंह के कार्यक्रमों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दूर रखना है.