1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Sat, 21 Sep 2019 08:08:54 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय की भतीजी रिया और उसके प्रेमी आशिफ की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही इस मामले का खुलासा कर दिया है। आशिफ के दोस्त दानिश ने ही अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
रिया और आशिफ की हत्या के मामले का मुंगेर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि दानिश और उसके अन्य साथियों ने आशिफ और उसकी गर्लफ्रेंड रिया को मौका ए वारदात पर बुलाया था। दानिश और उसके साथ मौजूद अन्य लड़के रिया के साथ रेप की घटना को अंजाम देना चाहते थे जिसका विरोध करने पर आशिफ के साथ-साथ उन्होंने रिया को भी गोली मार दी।
पुलिस ने इस मामले में जब दानिश को हिरासत में लिया तो सबसे पहले उसने रिया और आशिफ के सुसाइड की कहानी गढ़ी लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर दानिश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। घटना के संबंध में दानिश ने जो बयान दिया है एफएसएल जांच में भी उसकी पुष्टि होती दिखी है।