विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Feb 2022 08:46:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एक युवक के साथ यौनाचार की कोशिश और विरोध करने पर पिटाई करने के आरोपी विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी मुसीबत में फंसते जा रहे हैं. राजद के इस विधान पार्षद के खिलाफ पीड़ित युवक ने थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने दो दिनों की जांच पड़ताल के बाद मामले को प्रारंभिक तौर पर सही पाया औऱ आज पटना के सचिवालय थाने में IPC की धारा 377, 511 समेत अन्य के तहत रामबली सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
पटना के SSP डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. SSP ने कहा कि पीड़ित युवक ने जो आरोप लगाये हैं वे गंभीर हैं. पुलिस ने पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि एमएलसी के आवास के नीचे के कमरे में वह अपने दो साथियों के साथ ठहरा था. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने उसके साथ जब यौनाचार करने की कोशिश की और मना करने पर मारपीट की तो उसने दोनों साथियों के साथ वहां से भाग कर अपनी जान बचाई थी. एसएसपी ने कहा कि पुलिस उसके दोनों साथियों का भी बयान दर्ज करेगी. उसके बाद पूछताछ के लिए एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी को नोटिस भेजा जायेगा. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
हम आपको बता दें कि अरवल के एक युवक ने विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित युवक ने पटना के सचिवालय थाने में लिखित शिकायत देकर एमएलसी पर यौनाचार का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित युवक ने कहा है कि ये वाकया 4 फरवरी की रात का है. अरवल का युवक अपने दो साथियों के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एमएलसी आवास पर आया था. रात हुई तो रामबली सिंह चंद्रवंशी ने तीनों को अपने आवास पर ही रूक जाने को कहा और तीनों को खाना खिलाया।
खाने के बाद एमएलसी ने उसके दो साथियों को आवास के नीचे के कमरे में सोने को कहा जबकि पीडित युवक को अपने कमरे में सोने के लिए साथ ले गए. पीडित युवक के मुताबिक रात के लगभग 11 बजे एमएलसी ने उसके साथ यौनाचार की नियत से अश्लील हरकत शुरू कर दिया. युवक ने इसका विरोध किया तो रामबली सिंह चंद्रवंशी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवक किसी तरह जान बचाकर भागा. उसने अपने दोनों साथियों को ये वाकया बताया और फिर तीनों वहां से भाग निकले. युवक ने कहा कि भागते समय उसका नीले रंग का स्वेटर एमएलसी आवास में ही छूट गया था।
हम आपको बता दें कि रामबली सिंह चंद्रवंशी पटना के बीएन कालेज के प्रोफेसर हैं. वे राजद से एमएलसी भी हैं. एमएलसी चुनाव से पहले भी उन पर दुराचार का आरोप लगा था. उनके खिलाफ पीरबहोर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था लेकिन कुछ महीनों की जांच के बाद उन्हें क्लीनचिट दे दी गयी थी।