1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Sep 2022 01:28:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रदेश आरजेडी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के राज्य परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राज्यभर से आए पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। आज हो रही राज्य परिषद की बैठक काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं।
हालांकि पहले से ये चर्चा थी कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद राज्य परिषद की बैठक में शामिल नहीं होंगे। भीड़भाड़ का हवाला देते हुए बताया गया था कि लालू यादव आज की बैठक से दूर रहेंगे। लालू यादव के लिए राज्य परिषद की बैठक में कोई कुर्सी नहीं लगाई गई थी लेकिन लालू अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गए और बैठक में शामिल हो रहे हैं।
मंच पर अगली कतार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के अलावा तेजस्वी यादव, वरिष्ठ नेता शरद यादव, विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन मौजूद हैं।