RJD विधायक का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jul 2020 10:48:03 PM IST

RJD विधायक का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

- फ़ोटो

BHAGALPUR : भागलपुर से जगदीशपुर में आरजेडी विधायक रामविलास पासवान का एक्सीडेंट हुआ है। सड़क दुर्घटना जगदीशपुर थाना इलाके के नीमा मोड़ के पास हुई है जहां उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे सड़क हादसे में आरजेडी विधायक बाल-बाल बच गए हैं उनको हल्की चोट आई है।


बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की बैठक करने के बाद जगदीशपुर होते हुए अपने घर जा रहे थे इसी दौरान पुरैनी की तरफ से आ रही एक ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। विधायक के रामविलास पासवान के सर में हल्की चोट आई है और वह सुरक्षित हैं।


सड़क दुर्घटना के बाद विधायक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है। विधायक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिलने के बाद जिले के कई आरजेडी नेता उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गए।