बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
1st Bihar Published by: ASMIT Updated Sat, 25 Dec 2021 02:55:26 PM IST
- फ़ोटो
DESK: आरजेडी प्रवक्ता बंटू सिंह ने बिहार में हो रही पुलिसिया जुर्म का खुलासा किया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बंटू सिंह ने सहरसा एसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए। कहा कि बिहार पुलिस जेडीयू पार्टी के लिए काम कर रही है।
सहरसा एसपी के कारनामों का खुलासा करते हुए आरजेडी प्रवक्ता बंटू सिंह ने कहा कि लिपि सिंह जब 2020 में मुंगेर की एसपी थी तब उन्होंने 10 फरवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए यह बताया था मुंगेर के मंशा बाबा स्थान के पास 19 राउंड फायरिंग हुई थी। 7 फरवरी को हुए इस मुठभेड़ के बाद कुख्यात प्रमोद उर्फ भोपट यादव को गिरफ्तार किया गया था हालांकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गये थे। प्रमोद के पास से 1 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 6 कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था।
लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही थी। प्रमोद को लिपि सिंह की टीम ने नहीं पकड़ा था बल्कि पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस ने उसे खेतान मार्केट से पकड़ा था। जिसे निवर्तमान एसपी लिपि सिंह ने मुंगेर पुलिस की कार्रवाई बतायी थी। इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज और अखबार की कटिंग को दिखाते हुए बंटू सिंह ने कहा की लिपि सिंह कहती कुछ है और करती कुछ है। लिपि सिंह फेक केस बनाती है। सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए बंटू सिंह ने बताया कि प्रमोद उर्फ भोपट की गिरफ्तारी पटना की पीरबहोर थाना पुलिस ने की है जो सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। यह गिरफ्तारी पटना के खेतान मार्केट में हुई थी उस वक्त प्रमोद की पत्नी भी साथ थी। जो कि सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिखाई दे रहा है।
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बंटू सिंह ने कृष्ण कुमार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब लिपि सिंह बाढ़ में थी तब कृष्ण कुमार का नाम सामने आया था। जब मुंगेर में थी तब भी उसका नाम आया था। कृष्ण कुमार एक वांटेड अपराधी है। इसके बावजूद वह सहरसा के सर्किट हाउस में कैसे रह रहा है? कृष्ण कुमार को पुलिस कई नामों से जानती है। विकास कुमार उर्फ कृष्ण कुमार, केके, बॉस ये सब उसके नाम है।
मोकामा का कुख्यात वांटेड अपराधी कृष्ण कुमार अभी भी सहरसा सर्किट हाउस में रह रहा है। कृष्ण कुमार कौन है लिपि सिंह से पूछिए? उसके खिलाफ वीडियो और फोटोज है उसे वे बहुत जल्द सामने लाएंगे। सहरसा एसपी लिपि सिंह पर नकली केस बनाने का आरोप लगाते हुए बंटू सिंह ने इसकी सीबीआई जांच की मांग कराने और इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने की बात कही।
बंटू सिंह ने कहा कि जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। सीबीआई जांच नहीं हुई तो वे कोर्ट में केस दायर करेंगे यही नहीं सड़क पर भी उतरेंगे। अब तक कई वीडियो और ऑडियों उन्होंने वायरल किया है लेकिन सरकार इसे लीपापोती करने का काम करती है। बंटू सिंह ने मीडिया को यह भी जानकारी दी कि अभी और वीडियो वायरल करुंगा।
बंटू सिंह ने यह भी कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते है लेकिन इनके मंत्री और एमएलसी खुद सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं उसका भी प्रमाण उनके पास है। बिहार पुलिस जेडीयू पुलिस बनकर काम कर रही है। जो अपराधी नहीं उसे अपराधी बनाया जा रहा है।