गिरफ्तार आरजेडी छात्र नेताओं से मिले रामचंद्र पूर्वे, प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 27 Jul 2019 05:08:49 PM IST

गिरफ्तार आरजेडी छात्र नेताओं से मिले रामचंद्र पूर्वे, प्रदर्शन के दौरान हुई गिरफ्तारी

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी में छात्र राजद के प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार छात्रों से मिलने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पहुंचे. इस दौरान रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार सरकार की विफलता के चलते छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बता दें कि सूबे में  गिरती शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाकर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने की योजना बनायी थी. लेकिन पुलिस ने इन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने छात्रों पर लाठियां बरसायीं. इसी दौरान पुलिस ने छात्र राजद के कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले गयी. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट