1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Sun, 17 Nov 2019 08:56:58 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : राजद के गोरियाकोठि विधानसभा के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर मामला दर्ज कराया गया है. विधायक सत्यदेव प्रसाद पर गोरियाकोठि के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने एक वायरल वीडियो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने एवं अतिक्रमणकारियों को भड़काने के को लेकर मामला दर्ज कराया है.
अंचलाधिकारी ने अपने लिखित आरोप में कहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 4 नवंबर को गोरियाकोठि बाजार में अनुसूचित जाति जनजाति के के दुकानदारों के दुकान का अतिक्रमण खाली करवाने के बाद विधायक वहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए लोगों को भड़काने की भी कोशिश की थी, जो साफ-साफ वायरल वीडियो में दिख रहा है.
वहीं विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह से अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए मामले को राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित बताया है. उन्होंने कहा कि मैं मामला दर्ज होने से डरने वाला नहीं हू्ं, गरिबों के लिए लड़ता रहुंगा.