1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Fri, 22 May 2020 07:24:44 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया-पंचानपुर सड़क मार्ग पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार ट्र ने खनन विभाग के एस्कॉर्ट वाहन में टक्कर मार दी.टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी में सवार दो होमगार्ड के जवान और एक सैप के जवान की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं घायल चालक ने अस्पताल भेजे जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.
ट्रक से टक्कर के बाद करीब साठ मीटर दूर तक खनन विभाग की गाड़ी घसीटती हुई गई और ट्रक खनन विभाग की गाड़ी पर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि खनन विभाग की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि ट्रक कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रहा था और खनन विभाग की तीन गाड़ियां माइनिंग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चेंकिंग के लिए निकली थी.
पंचानपुर की ओर जा रही ट्रक को जब खनन विभाग में मौजूद पुलिस वाले रोकवा रहे थे. इस दौरान खनन विभाग की गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गई और दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में हमलोगों को खनन विभाग से फोन आया कि गाड़ी एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब हम लोग मेडिकल में पहुचें तो देखा की सभी की मौत हो गई है.