1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Thu, 22 Oct 2020 08:10:23 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में असमय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौते के बीच झूल रहा है.
हादसा महम्मदपुर थाना के गोपालपुर गांव के समीप एनएच 28 की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दोनों युवक गिर गए और फिर ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की स्पॉट डेथ हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी के रिगा गांव निवासी बबलू महतो के रुप में किया गया है.