1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Wed, 09 Oct 2019 07:20:19 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां पुलिस गाड़ी ने चार लोगों को ठोकर मार दी. इस हादसे में एक पुलिस वाला समेत चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. गुस्साए लोग काफी समझाने के बाद माने और तब जाकर मामला शांत हुआ.
घटना का कारण बताया जाता है कि पुलिस की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे रुक गई. इस हादसे में गाड़ी पर सवार पुलिस वालों की जान बाल-बाल बच गई.