1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 25 Sep 2020 09:02:17 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है, जहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं स्कॉर्पियो सवार छह अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसा मुफस्सिल थाना के राधास्वामी के पास हुआ है, जहां शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. मृतक की पहचान तकिया के रहने वाले शशि कुमार और धनपुरवा के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में की गई है.
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार भेजा गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सड़क हादसे में दो लोगों के मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया है.