1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 29 Jun 2020 09:30:35 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : सासाराम में तेज रफ्तार का कहर जारी है. जिसके कारण असमय लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के तिलौथू के NH-2 C की है. जहां तेज रफ्तार की कहर ने असमय दो भाइयों की जान ले ली.
मृतक की पहचान तिलौथू के चंदनपुरा निवासी के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चंदनपुरा के रहने वाले दो सगे भाई समेत 3 लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए.
हादसे के बाद स्थानिय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और सभी घायलों को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दो सगे भाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल एक शख्स का इलाज किया जा रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुटी है.