1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 29 Jul 2019 06:10:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बेगूसराय में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका के पति के बाइक की चपेट में आने से दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा है. वहीं, दूसरी ओर सीतामढ़ी में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए. पूरी घटना बेगूसराय जिले के बछवारा थाना इलाके के हरपुर कदराबाद की है. जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के पति की बाइक की चपेट में आने से उसी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है. मासूम के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी व्यक्ति को बंधक बना लिया. उसके बड़ा सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा. मृतक छात्र कदराबाद गांव के रहने वाले सुधीर पंडित का बेटा गोलू कुमार बताया जा रहा है. दूसरी घटना, सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर प्रखंड के गईघट गांव की है. जहां NH 77 पर सामने से आ रही एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रुन्नी सैदपुर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार के साथ सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट