1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 17 Aug 2020 01:36:47 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इस वक़्त एक बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के राजगीर थाना इलाके की है. जहां पंडितपुर गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर 4 लड़के जा रहे थे. इस दौरान बाइक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें से 3 लड़कों की जान चली गई. जबकि एक लड़का गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
इस सड़क हादसे में जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक सिलाव थाना इलाके के एक ही गांव के रहने वाले हैं. युवकों की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.