रोड एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत, तीन जख्मी, घायलों को तड़पता छोड़ टैंकर से पेट्रोल लूटने लगे ग्रामीण, देखें वीडियो

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Tue, 26 Nov 2019 07:56:06 PM IST

रोड एक्सीडेंट में ड्राइवर की मौत, तीन जख्मी, घायलों को तड़पता छोड़ टैंकर से पेट्रोल लूटने लगे ग्रामीण, देखें वीडियो

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : ट्रक और तेल टैंकर की भीषण टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हैरत की बात तो ये है कि सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बजाये स्थानीय लोग तेल टैंकर से पेट्रोल लूटकर भागने लगे. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को घटनास्थल से हटाया. 




घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. जहां फतेहपुर के पास एनएच 28 ट्रक और तेल टैंकर की भीषण टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के बदले स्थानीय लोग पेट्रोल लूटकर भागने लगे. 


तेल टैंकर से पेट्रोल लूटने की खबर मिलते ही कई लोग वहां आ पहुंचे. सभी लोग घायलों को सड़क पर तड़पता छोड़ तेल लूटकर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.