1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Jun 2021 09:30:17 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिस वाले की मौत हो गई है. मामले की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना वैशाली जिले की है. बताया जा रहा है कि गंगाब्रिज थाना के सामने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. ड्यूटी के समय ही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम विद्यानन्द राय है. वे सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे.
होम गार्ड जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. साथी पुलिसकर्मी काफी दुःखित हैं. जवान की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई है. बताया जा रहा है कि उनके परिजन वैशाली पहुंच रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जाएगा.