1st Bihar Published by: RANJAN KUMAR Updated Wed, 28 Oct 2020 09:52:28 AM IST
- फ़ोटो
ROHTAS : इस वक्त की बड़ी खबर रोहतास के काराकाट विधानसभा के संझौली से आ रही है, जहां वोट डालने आए एक मतदाता की मतदान केंद्र पर मौत हो गई है. जिसके बाद मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि संझौली थाना के मध्य विद्यालय उदयपुर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या -151 पर एक मतदाता की उस वक्त मौत हो गई जब वह मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े थे.
मृतक की पहचान गांव के 65 साल के हीरा लाल के रुप में की गई है. हीरालाल कतार में ही बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं.