रोहतास में पुलिस वाले चरा रहे बकरी, कभी चारा तो कभी घास खिला रहे जवान

1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Nov 2022 02:20:40 PM IST

रोहतास में पुलिस वाले चरा रहे बकरी, कभी चारा तो कभी घास खिला रहे जवान

- फ़ोटो

ROHTAS: रोहतास जिले में पुलिस वाले 5 बकरियों से परेशान हो चुके हैं। इन बकरियों को चराना अब उनकी ड्यूटी में शामिल हो गया है। मामला रोहतास जिले के कोचस इलाके का है। दरअसल, पुलिस की टीम जब गश्ती पर निकली थी तब 5 लावारिस बकरियां मिलीं। उनके मालिक का अता-पता नह चल पाया तो पुलिस सभी बकरियों को थाने ले आई। 




मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ गश्ती के दौरान कोचस थाना के सासाराम-चौथा पथ पर पुल के पास 5 लावारिस बकरियां मिली।  पुलिस ने काफी कोशिश की कि इन बकरियों को उनके मालिक तक पहुंचा दिया जाए लेकिन मालिक का पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस पांचो बकरियों को पुलिस कोचस थाने ले आई। 




पांचों बकरियां पिछले दो दिनों से कोचस थाने में बंधी है। पुलिस वालों को बकरियों के सेवा में लगा दिया गया है, लेकिन अब उनकी परेशानी बढ़ चुकी है। इससे पल्ला झाड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है और बकरियों के मालिक को तलाश रही है।