Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Nov 2024 09:39:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 1.4 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया में तेज हो गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने इ प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को भी तैनात किया है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया की निगरानी अच्छी तरह से हो सके। लेकिन, इस बीच खबर यह है कि सूबे के अंदर सात जिलों के शिक्षक को फिलहाल जॉइनिंग लेटर या नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा।
दरअसल, गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थानीय निकाय के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बाद में दिया जाएगा। इसकी वजह आदर्श अचार सहिंता लागू होना बताया जा रहा है। यहां विधान पार्षद का चुनाव होना है। लिहाजा इन जिलों में आदर्श अचार सहिंता लागू है। यहां भी सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलना था। विभाग ने इसका निर्देश दिया है। लेकिन, अब इन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का प्रिंट आउट निकाल पाएंगे।
इसको लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आचार संहिता खत्म होने के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जो शिक्षक जिस जिले में पदस्थापित हैं, वहीं से उन्हें यह औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलना है। जिले में आठ हजार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक हैं। अभी जो नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वह औपबंधित है। स्कूल आवंटन के साथ बाद में मूल नियुक्ति पत्र मिलेगा।
विभाग के अनुसार, स्थानीय निकाय के शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में दिए गए विकल्प के अनुसार जिले आवंटित किए गए हैं। फिर भी, इन्हें पहले से पदस्थापित जिले से ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। राज्य सरकार 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने जा रही है। अधिकांश जिलों में जिला पदाधिकारी 200-200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
इधर, राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करके काउंसलिंग पूरी करने वाले 200 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह राज्य स्तरीय मुख्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 20 नवंबर को अधिवेशन भवन में आयोजित होगा। शिक्षा विभाग ने इस नियुक्ति प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया है। ये अधिकारी जिला मुख्यालय से निर्देशित होकर प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।