PATNA: लोकसभा में आज जेडीयू सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से चलने वाले बिहारियों की पीड़ा बयान किया। सांसद ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से जो बिहारी दिल्ली आते हैं उन्हें अब बड़ा कष्ट हो गया है। बिहार के लोग अपने घर से सब्जी, राशन, अनाज लेकर दिल्ली आते हैं लेकिन रेलवे ने ऐसा काम किया है जिससे वे परेशान हैं।
प्लेटफार्म बदलने से परेशान हैं बिहारी
जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिन्टू ने संसद में आवाज उठायी कि पटना से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर ही लगाया जाए। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन के प्लेटफार्म के बदलने से बिहार के लोग परेशान हैं।
सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पटना राजधानी को पहले नयी दिल्ली में प्लेटफॉर्म नंबर 15-16 पर लगाया जाता था। लेकिन कोविड के बाद सारे ट्रेनों के परिचालन से लेकर प्लेटफार्म तक में तब्दीली कर दी गयी। पटना राजधानी को अब प्लेटफार्म नंबर 7-8 लगाया जाता है. सांसद ने कहा-ट्रेन यहीं आती है और यहीं से जाती है. जब हम बिहार से आते हैं तो चावल, दाल, गेहूं और सब्जी लेकर दिल्ली आते हैं।
लोकसभा में रेलवे मंत्रालय के बजट पर चर्चा के दौरान सांसद ने ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने से होने वाली परेशानी का लंबा जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब हम जब पटना से दिल्ली आते हैं तो सात नंबर प्लेटफॉर्म के आसपास उतरते हैं। लेकिन गाड़ी अजमेरी गेट की ओर लगी होती है।
वहां से प्लेटफार्म नंबर 16 एकदम पास है. प्लेटफार्म नंबर 7-8 से अजमेरी गेट के पास लगी गाड़ी तक पहुंचना मुश्किल होता है. सांसद ने कहा- लोग बिहार से आते हैं तो साथ में खेत की ताजा सब्जियां लेकर आते हैं ताकि दिल्ली में भी घर की सब्जियों का स्वाद मिल सके. सब्जी अनाज के बैग या झोले को प्लेटफार्म 7-8 से लेकर बाहर जाना बहुत कठिन होता है. इसलिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर ही लगनी चाहिए।