1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Mar 2021 11:50:28 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : गोपालगंज जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार ने सड़क किनारे खड़े दो होमगार्ड जवानों को रौंद दिया. इस घटना में एक होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. आनन फानन में घायल होमगार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर हादसे के बाद कार में सवार लोग वाहन सहित भाग निकले.
घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गए हैं. मृतक जवान की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के रूप में किया गया है. वहीं जख्मी जवान बरौली थाना क्षेत्र के बतरदे गांव निवासी होमगार्ड मोहन साह बताये जा रहे हैं.
मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस कार को खोजने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.