ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

सदन में नीतीश की बौखलाहट पर बोले तेजस्वी..नीतीश जी सबकी शक्ति अपने हाथ में कर लेना चाहते हैं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Mar 2022 06:15:42 PM IST

सदन में नीतीश की बौखलाहट पर बोले तेजस्वी..नीतीश जी सबकी शक्ति अपने हाथ में कर लेना चाहते हैं

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर से राजद प्रत्याशी शंभू सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में आज एक जनसभा को संबोधित किया। सदन में नीतीश की बौखलाहट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष की थानेदार नहीं सुनता है तो जनप्रतिनिधियों की क्या सुनेगा? बिहार में अफसरशाही हावी हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी सबकी शक्ति अपने हाथ में कर लेना चाहते हैं। इसे तानाशाही नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। अब यह जनता को तय करना होगा कि इस लोकतंत्र की धरती पर तानाशाह रवैय्या अपनाने वाले को रहना ठीक होगा या नहीं? 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की शिकायत थी कि थानेदार भी उनकी बातों को नहीं सुनता है। बिहार का सबसे बड़ा पंचायत विधानसभा है और हमलोगों के संरक्षणकर्ता विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा हैं। अब आप कल्पना कीजिए कि इतनी अफसरशाही बढ़ गयी है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की जब नहीं सुनी जा रही है तो हमारी और जनप्रतिनिधि का क्या सम्मान कोई करेगा। सारी शक्ति को सेंटरलाइज कर लिया गया है। नीतीश जी चाहते है कि सबका शक्ति अपने हाथ में कर ले तो इसको तानाशाही ही ना कहते हैं। तेजस्वी ने लोगों से पूछा कि अब आपको तय करना होगा कि इस लोकतंत्र की धरती पर तानाशाही वाले को रहना उचित है या नहीं?  


वही बिहार में शराबबंदी पर तेजस्वी ने कहा कि शराब प्रशासन के लोग ही बिकवाते हैं। राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के यहां यदि रेड मारा जाए तो अरबों-खरबों मिलेगा। 


तेजस्वी ने कहा कि जीतन राम मांझी कुछ बोलते हैं और मुकेश सहनी कुछ और बोलते हैं। ऐसा लगता है कि सरकार नहीं चल रहा कोई सर्कस चल रहा है। गजब सर्कस है भाई। मुकेश सहनी कहते है कि उनकी एक चपरासी भी नहीं सुनता है।


बिहार विधानसभा चुनाव में मिले वोट के आंकड़ों को बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि एक करोड़ 56 लाख वोट हमें मिला था जबकि एनडीए को एक करोड़ 56 हजार 12 हजार वोट मिला। चोर दरवाजे से बेईमानी करके एनडीए ने सरकार बनायी। महागठबंधन और एनडीए में मात्र 12 हजार वोट का अंतर था। लेकिन एक बात और है कि पहले राजद को 20 प्रतिशत वोट मिले थे जो बढ़कर अब 44.5 प्रतिशत हो गया है। 44.5 प्रतिशत वोट हमें विधानसभा चुनाव में मिला। इससे यह साबित होता है कि हर वर्ग और धर्म के लोगों ने राजद को वोट दिया। हमारी कोशिश रहती है सबकों साथ लेकर चलने की। 


तेजस्वी ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी क्या जात देखकर आता है। सभी जातियों में यह समस्या आज भी मौजूद है। यदि यह समस्या है तो इसके लिए जिम्मेवार कौन है? 15 साल से किसकी सरकार है आप सभी जानते है। 15 साल में नीतीश कुमार ने कौन कौन सा काम किया। जात-पात छोड़ना होगा और हमारा साथ देना होगा तभी हम बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 


तेजस्वी ने दावा किया कि एमएलसी चुनाव वे जीतकर रहेंगे। 23 सीट आरजेडी और एक सीट लेफ्ट लड़ रही है। राजद के 16 प्रत्याशियों का आज नामांकन हुआ है। पटना से वैशाली, पश्चिमी चंपारण, मोतिहारी, सीतामढ़ी से सीधे मुजफ्फरपुर लोगों के बीच आएं है। इसके बाद मुंगेर और कटिहार भी जाएंगे। तेजस्वी ने लोगों से अपील की है कि राजद प्रत्यासी शंभू सिंह को अपना वोट देकर लालू जी के हाथों को मजबूत करें।