सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, NH-2 पर भिड़ गयी स्कॉर्पियो और कार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Jan 2020 01:31:24 PM IST

सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, NH-2 पर भिड़ गयी स्कॉर्पियो और कार

- फ़ोटो

SASARAM : सासाराम में सड़क हादसे में सहारा इंडिया कंपनी के रीजनल मैनेजर की मौत हो गयी। एनएच-2 पर हुए हादसे में उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों को उनके मौत की सूचना दी है।


रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत खुरमाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार सहारा इंडिया कंपनी के रीजनल मैनेजर पद पर पदस्थापित गिरेन्द्र कुमार की मौत हो गई।


मृतक गिरेंद्र सासाराम में पदस्थापित थे तथा सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर के निवासी थे। वह कैमूर से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम लाया गया है। वही परिजनों को सूचना दी गई है।