CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 13 Dec 2024 03:55:34 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप बीते 28 अक्टूबर की सुबह कोर्ट के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी थी। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है। एसडीपीओ ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर की सुबह नामजद आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र के सिमरी बरियारपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा अपने भतीजे के बाईक से घर से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर न्यायालय जानें के लिए नित्य दिन की भांति निकला था। इस क्रम में पुरानी बाजार एनएच बायपास रोड के भौरा के समीप एक पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर दुलारचंद शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी।
इस कांड के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम लगातार हत्याकांड को लेकर अनुसंधान करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। चुंकि मुख्य हत्यारोपी संतोष कुमार घटना को अंजाम देने के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर गया था, तो गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। टीम ने तकनीकी अनुसंधान उपरांत यह पता किया कि हत्यारोपी संतोष कुमार हिमाचल प्रदेश में रह रहा है।
कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार के अगुवाई में एक पुलिस टीम को संतोष की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया। टीम ने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब थाना क्षेत्र के बद्रीपुर चौक के समीप से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। संतोष कुमार की विधिवत गिरफ्तारी उपरांत स्थानीय न्यायालय में पेशी उपरांत गिरफ्तार संतोष कुमार को सिमरी बख्तियारपुर थाना लाया गया।
एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाया था, इसी बदले की भावना से उन्होंने दुलारचंद शर्मा की हत्या की। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, सतेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।