साहित्यकार फणीश्वर नाथ के पटना के आवास में चोरी, कई रचनाएं भी चुरा कर ले गए चोर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Sep 2020 11:38:09 AM IST

 साहित्यकार फणीश्वर नाथ के पटना के आवास में चोरी, कई रचनाएं भी चुरा कर ले गए चोर

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस के पेट्रोलिंग के दावे को ठेंगा दिखाते हुए चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार  चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. 

मामला प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ से जुड़ा है. चोरो ने उनके बेटे के पटना स्थिर कदमकुआं थाना इलाके के राजेन्द्र नगर के घर में चोरी की है. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने साहित्यकार की  मत्वपूर्ण रचनाओं की मूल कॉपी चोरी कर ली है.

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस  मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चोरों ने मैला आंचल, पलटू बाबू रोड, प्रति परी कथा की मूल कॉपी चुरा ली है.