1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sat, 11 Jan 2020 02:33:31 PM IST
- फ़ोटो
SAMSATIPUR: युवक ने लव मैरिज किया था. लेकिन लड़की वाले जबरन युवक की पत्नी को घर लेकर चले गए. पत्नी को फिर से वापस लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई. जब इंसाफ नहीं मिला तो युवक ने समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की. घटना समस्तीपुर समाहरणालय की है.
अफरातफरी का हो गया माहौल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशन कुमार ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की. परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर युवक की जान बचाई और फिर उसे अपने गिरफ्त में लेकर नगर थाना ले गयी.
जानकारी के मुताबिक युवक किशन कुमार सिंह वारिसनगर थाना के किशनपुर बैकुंठ गांव का रहने वाला है. उसने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर गांव की ही एक युवती से लव मैरेज किया था. लेकिन बाद में उस युवती के परिजन जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गए. अपने पत्नी को पाने की खातिर वह काफी दिनों से पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज होकर आज उसने अपनी जान देने की कोशिश की है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.